कर्नाटक में कोरोना वायरस के मामलों में भारी वृद्धि के बाद सरकार ने 14 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की. दो सप्ताह का लॉकडाउन आज से शुरू होगा. लॉकडाउन की अवधि में पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद रहेगा. इस दौरान जरूरी सामानों वाली दुकानें सुबह छह बजे से 10 बजे तक (चार घंटे के लिए) के लिए खुलेंगी. केवल कंस्ट्रक्शन, मैन्युफैक्चरिंगऔर कृषि क्षेत्रों को पाबंदियों के दौरान अनुमति दी गई है. आज रात 9 बजे से कर्फ्यू लागू कर दिया जाएगा. इसे ‘क्लोज डाउन’ का नाम दिया गया है. एक सरकारी बयान के अनुसार, केवल पहले से निर्धारित उड़ानों और ट्रेनों को अनुमति होगी. इस अवधि के दौरान मेट्रो सेवाएं बंद रहेंगी.
इमरजेंसी केस में हायर करने वालों को छोड़कर टैक्सी और ऑटोरिक्शा के संचालन भी अनुमति नहीं होगी. होटल और रेस्तरां बंद हो जाएंगे, हालाकि, वे होम डिलीवरी जारी रख सकते हैं. जरूरी सेवाओं से जुड़े सरकारी और प्राइवेट ऑफिस काम करते रहेंगे.
राज्य में सोमवार को 34,804 नए कोविड -19 मामलों सामन आए. इसके बाद कुल मामलों की संख्या 13.39 लाख तक हो गई. वहीं, कल कोरोना के कारण 143 लगों की मौत हुई, जिससे राज्य में मौतों का कुल आंकड़ा 14,426 हो गया.