Karnataka News कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुडा घोटाले के मामले में लोकायुक्त के समक्ष पेश होने का एलान किया है। मंगलवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने पर, उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि वे बुधवार सुबह 10 बजे लोकायुक्त के समक्ष पेश होंगे।
मुख्यमंत्री की पत्नी और परिजनों से भी हो चुकी है पूछताछ
इससे पहले, 25 अक्तूबर को मुख्यमंत्री की पत्नी पार्वती से इस मामले में पूछताछ की गई थी। पार्वती के भाई मल्लिकार्जुन स्वामी और देवाराजू से भी पूछताछ हुई है, जिनमें देवाराजू से खरीदी गई जमीन मल्लिकार्जुन स्वामी ने पार्वती को उपहार स्वरूप दी थी।
ईडी भी कर रही है मामले की जांच
मुडा घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी जांच शुरू की है। ईडी ने इस मामले में मुडा के पूर्व आयुक्त डीबी नातेश से पूछताछ के बाद उन्हें हिरासत में लिया है।
क्या है मुडा घोटाला?
मुडा (मैसूर अर्बन डेवलेपमेंट अथॉरिटी) घोटाला करीब 3.2 एकड़ भूमि से जुड़ा है, जिसे लेकर सीएम सिद्धारमैया की पत्नी पार्वती को मुआवजे के बदले 14 प्लॉट आवंटित किए गए थे। आरोप है कि इन प्लॉट्स की कीमत आवंटित जमीन की कीमत से अधिक थी। विपक्ष का आरोप है कि इस घोटाले का कुल मूल्य तीन से चार हजार करोड़ तक हो सकता है।