कर्नाटक में कई दिनों से लगातार बारिश के होने के बाद बेंगलुरु में बाढ़ की समस्या आ गए है। बारिश के कारण लोगो को आने जाने में परेशानी हो रही है। यातायात में इससे बहुत प्रभावित हुआ है। बेंगलुरु में लगातार भारी बारिश के कारण भीषण जलजमाव की चपेट में है, जिससे कई लोगों को अपने घर खाली करने पड़े हैं। सोमवार को हुई बारिश के बाद सड़कों और गलियों से पानी भरने के कारण शहर में सन्नाटा पसरा हुआ है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में रहने वाली आईटी कंपनियों के कई कर्मचारी ट्रैक्टर लेकर अपने दफ्तर पहुंचे।