Bharat Vritant

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज केंद्र सरकार के नए एनसीटी बिल के खिलाफ धरना प्रदर्शन में हिस्सा लेने जंतर-मंतर पहुंचे। इस धरना प्रदर्शन में दिल्ली के सीएम के अलावा, विधायक, सांसद और सभी पार्षदों ने भी हिस्सा लिये। इस अवसर पर अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि दिल्ली की केंद्र सरकार उनकी शक्तियों को छीनने का प्रयास कर रही है। जिसको लेकर दिल्ली की जनता में आक्रोश है।

केजरीवाल सरकार ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार दिल्ली सरकार की लोकप्रियता से डर गई है। इसलिए वह इस तरह की हरकत कर रही है। वह कहते हैं कि यह सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने की कोशिश है।

बता दें केजरीवाल सरकार का आरोप है कि बीजेपी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र कानून लाकर दिल्ली की चुनी हुई सरकार के अधिकार को छीनकर उपराज्यपाल को देना चाहती है। सरकार ऐसा इसलिए कर रही है ताकि वह दिल्ली सरकार उपराज्यपाल की दया पर निर्भर रहे। मालूम हो कि दिल्ली की पूरी सरकार केंद्र के खिलाफ धरने पर बैठी है।