BHARAT VRITANT

26 जनवरी के पास आते ही राजधानी दिल्ली हाई अलर्ट पर है। हर बार आतंकी हमले के खतरे के बाद इस बार किसान आंदोलन की वजह से भी प्रशासन का सिर दर्द बना हुआ है। हाल ही में गणतंत्र दिवस को लेकर एक इंनपुट मिला है कि खालिस्तानी समर्थक गणतंत्र दिवस पर बिजली काटने की साजिश रच रहे हैं।

पिछले कई दिनों से बीएसईएस को इस बात की जानकारी मिल रही है कि खालिस्तानी समर्थक संस्था सिख फॉर जस्टिस ने 25 और 26 जनवरी को पावर कट करने की धमकी दी है। इस धमकी के बदा खुफिया एजेंसियों को हाई अलर्ट पर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि बिजली गुल करने के लिए पावर ग्रिड और पावर सबस्टेशन को निशाना बनाया जा सकता है। इसलिए इस वक्त प्रशासन और खुफिया एजेंसियों की खालिस्तानियों पर कड़ी नजर बनी हुई है।

26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के चलते दिल्ली पुलिस पहले से ही अलर्ट पर है। लुटियन दिल्ली में कई स्थानों पर बैरिकेडिंग की गई है। वहीं समारोह के लिए इंडिया गेट समेत कई स्थानों को सजाया गया है, ऐसे में लोग इनको देखने के लिए आ रहे हैं। 72वें गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने परेड के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए और सीमाओं पर प्रस्तावित ट्रैक्टर मार्च के दौरान शहर और उसके आसपास पांच लेयर का सुरक्षा कवच खड़ा किया है। डीसीपी और पीआरओ ईश सिंघल ने कहा कि परेड और पुरस्कार समारोह के लिए राजपथ पर 6,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *