कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के आंदोलन का आज 43वां दिन हैं। सरकार और किसानों के बीच जारी गतिरोध समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। सरकार के साथ अगले दौर की बातचीत के पहले आज किसान संगठन शक्ति प्रदर्शन करेंगे। किसान संगठन आज सुबह 11 बजे सिंघु, टिकरी, गाजीपुर और शाहजहांपुर (हरियाणा-राजस्थान सीमा) से कुंडली-मानेसर-पलवल केएमपी एक्सप्रेस-वे के लिए ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। एक्सप्रेसवे पर किसानों के ट्रैक्टर मार्च से पहले पंजाब के कई शहरों में ट्रैक्टर मार्च निकाला गया। ट्रैक्टर मार्च के लिए महिलाओं का बड़ा जत्था ट्रैक्टर पर सवार होकर पहले ही टिकरी बॉर्डर पहुंच चुका है। 26 जनवरी को किसानों ने ट्रैक्टर रैली का ऐलान किया है। उसके पहले यह किसानों का शक्ति प्रदर्शन है।
किसान संगठनों और सरकार के बीच इससे पहले 4 जनवरी को 7वें दौर की हुई बातचीत बेनतीजा रही थी। किसान संगठन तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की अपनी मांग पर अड़े हुए है, वहीं सरकार लगातार नए कानून के फायदे गिनाने में लगी हुई है। अब दोनों पक्षों के बीच अगले दौर की बातचीत कल यानी 8 जनवरी को होगी।