नरेंद्र मोदी सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में किसान पिछले एक महीने से ज्यादा समय से डटे हुए है। प्रदर्शन के बीच सरकार और किसानों में कई दौर की बातचीत हो चुकी है। लेकिन समाधान नहीं निकल पाया है। इस मामले पर आज कोर्ट में सुनवाई होनी है। इस बीच किसान आंदोलन को लेकर सियासी बैठकों का दौर तेज हो गया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सुप्रीमो शरद पवार आज दिल्ली में हैं। वह वामपंथी नेताओं से मुलाकात करेंगे। शरद पवार के घर पर सीताराम येचुरी और डी राजा मुलाकात करेंगे। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर भी नजर रहेगी।