किसान यूनियनों और केंद्र सरकार के बीच शुक्रवार दोपहर को 8वें दौर की बातचीत शुरू हो गई, क्योंकि दोनों पार्टियां तीन नए कृषि विधानों पर गतिरोध खत्म करने के लिए प्रस्ताव जारी रखना चाहती हैं। किसानों ने तीन कानूनों को वापस लेने और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर लिखित गारंटी की मांग की है, जबकि केंद्र ने कानूनों के वापस लेने से मना कर दिया है।
बैठक से पहले कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का बयान भी आया है। तोमर ने कहा है कि उम्मीद है कि आज समाधान निकलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी आगे बढ़ेंगे, तभी समाधान निकलेगा। आज की मीटिंग से पहले सरकार और किसानों के बीच 7 दौर की बैठक हो चुकी है, लेकिन अब तक कोई फाइनल समाधान नहीं निकला है।
किसानों से बातचीत से ठीक पहले कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर और पीयूष गोयल गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे। सरकार को उम्मीद है कि किसानों के साथ आज की मीटिंग में समाधान निकलेगा। कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा है कि सरकार 10 कदम चली है, किसान नेता 2 कदम चले तो समाधान निकल जायेगा।
वहीं, सरकार के साथ 8वें दौर की मीटिंग के लिए विज्ञान भवन पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने उम्मीद जताई है कि कोई ना कोई समाधान निकल आएगा। हालांकि उन्होंने साफ किया कि कृषि कानूनों की वापसी हुए बिना आंदोलन खत्म नहीं होगा।