होली में किसी भी तरह का भंग ना पड़े इसके लिए दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। हर साल होली के दिन भांग, दारु गांजा पीकर गाड़ी चलाने वालों पर शिकंजा कस रही दिल्ली पुलिस अर्लट पर है।
दिल्ली पुलिस ने बनाया प्लान
इस बार होली पर किसी भी तरह के हुड़दंग को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने प्लान बना लिया है। ऐसे में अगर कोई ओवर स्पीड में गाड़ी चलाए गा या फिर कोई नाबालिग गाड़ी चलाता पकड़ा गया तो उसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने अच्छे खासे इंतजाम कर लिए हैं। दिल्ली पुलिस ने जारी किए ये निर्देश
1–शराब पीकर गाड़ी न चलाएं
2–तय स्पीड से गाड़ी चलाएं
3–लाल बत्ती का सम्मान करें
4-किसी भी गाड़ी के साथ रेस न करे
5–दोपहिया वाहन चालक बिना हैलमेट के न निकलें
6–जिग-जैग और खतरनाक तरीक़े से गाड़ी न चलाएं
7–सड़क पर और सार्वजनिक जगहों पर होली न खेले
8–फेस मास्क जरूर लगाएं
9–सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखे
10–सार्वजनिक जगहों पर न थूके