26 जनवरी को किसानों के ट्रैक्टर रैली के दौरान एक चेहरा जो सबसे ज्यादा चर्चा में आया उसका नाम है दीप सिद्धू। पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू का लाल किले पर झंडा फहराते हुए वीडियो वायरल हुआ तो सबके मन में एक ही सवाल था कि आखिर ये शख्स है कौन। यही नही सिद्धू का नाम बीजेपी के साथ भी जोड़ा जा रहा है और बीजेपी नेताओं के साथ उसके फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं। दीप पंजाब का रहने वाला है, उनसे लॉ की पढाई की है, उसने 2017 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की था। पंजाबी फिल्म ‘जोरा दास नुम्बरिया’ में उसने एक गैंगस्टर का रोल निभाया था, जिसके बाद वो पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में जाना जाने लगा।
सिद्धू को देओल परिवार का खास बताया जाता है, खासतौर पर धर्मेंद्र और सनी देओल। सनी देओल गुरदासपुर से सांसद हैं, और बताया जाता है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में उसने सनी देओल के लिए चुनाव प्रचार भी किया था। सोशल मीडिया पर ये भी दावा किया जा रहा है कि सिद्धू को बीजेपी की तरफ से किसान आंदोलन में खलल डालने के लिए भेजा गया था और उसने लाल किले पर किसी सोची-समझी रणनीति के तहत झंडा फहराया।
हालांकि लाल किले पर झंडा फहराने के बाद जब चारों तरफ चर्चा होने लगी तो सिद्धू ने खुद फेसबुक पर सफाई देते हुए कहा- हमने विरोध जताने के अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करते हुए लाल किले पर केवल निशान साहिब का झंडा फहराया है। किसान दिल्ली में किसी को मारने नहीं गए थे, या किसी पब्लिक प्रॉपर्टी को हमने नुकसान पहुंचाया हो। हमारे पास कोई हथियार नहीं था। हम केवल अपने झंडे लेकर ट्रैक्टर पर दिल्ली गए थे। लोगों को इसे सांप्रदायिक या दंगों का रंग देना ठीक नहीं है।”
बता दें कि पिछले हफ्ते एनआईए ने सिद्धू को सिख्स फॉर जस्टिस (एसएफजे) मामले की जांच के सिलसिले में पेश होने के लिए समन भेजा था, जो पिछले साल 15 दिसंबर को दर्ज किया गया था। यहां तक कि संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने भी सिद्धू से दूरी बनाई और किसानों को लालकिले की ओर ले जाने का आरोप लगाया। एसकेएम ने कहा कि सिद्धू सोमवार रात को एक मंच पर दिखे और भड़काऊ भाषण देकर तोड़फोड़ की।