केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध मे अखिल भारतीय संयुक्त किसान समन्वय समिति ने शुक्रवार से ग्वालियर के फूलबाग मैदान में अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। संयुक्त किसान संघर्ष समन्वय समिति में ग्वालियर के अलावा डबरा के किसान भी बड़ी संख्या में शामिल हैं। समिति के सदस्यों का कहना है कि देश में कृषि सुधार के नाम पर लाए गए तीनों काले कानून जब तक वापस नहीं होते हैं, तब तक यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। संयुक्त समन्वय संघर्ष समिति का कहना है कि किसान पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय से कड़ाके की ठंड में दिल्ली की सीमा पर बैठे हैं लेकिन केंद्र सरकार किसानों की मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है। अब किसानों ने भी प्रण कर लिया है कि जब तक वे इस सरकार को घुटनों पर नहीं ले आते, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। किसान संगठनों का दावा है कि जल्द ही आंदोलन को और ज्यादा विस्तृत किया जाएगा।