नए कृषि सुधार कानूनों के अमल पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई शुरू हो गई है। इस मसले से जुड़ी विभिन्न याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान सोमवार को शीर्ष अदालत का रुख काफी सख्त दिखा। अदालत ने केंद्र को फटकार लगाते हुए पूछा कि चल क्या रहा है? राज्य आपके कानून के खिलाफ बगावत कर रहे हैं आप बताएं कि सरकार कृषि कानूनों पर रोक लगाएगी या हम लगाएं। किसान आंदोलन के बीच सुप्रीम कोर्ट की सक्रियता पर सशंक्ति हैं योगेंद्र यादव। नए कृषि कानूनों पर आज कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा।
कृषि कानूनों के खिलाफ बीते 47 दिनों से आंदोलनरत किसनों के साथ सरकार की आठ दौर की वार्ता विफल होने के बाद 15 जनवरी को 9वें दौर की वर्ता प्रस्तावित है। इसके पहले बीते सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई काफी अहम बन गई। शीर्ष अदालत ने सरकार के तौर-तरीकों पर ही सवाल उठा दिया है।