तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का आज 44 वां दिन है। किसानों के इस शांत आंदोलन की ‘ताकत’ भी लगातार बढ़ती जा रही है। ठंड और बारिश की परवाह किए बिना हरियाणा, पंजाब, यूपी, राजस्थान समेत अन्य राज्यों से किसानों के जत्थे रसद के साथ लगातार धरनास्थल पर पहुंच रहे हैं। इस बीच नए कृषि कानूनों को लेकर आज सरकार और किसान संगठनों के बीच की 8वें दौर की वार्ता जारी है। सरकार और किसानों की बैठक में लंच से पहले की बातचीत में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसान संगठनों के नेताओं से कहा कि कानून सारे देश के लिए बनते हैं। किसान संगठनों को महज पंजाब और हरियाणा के हितों से इतर भी देखना चाहिए।
उधर, इस बीच विज्ञान भवन के बाहर लंगर बांटा जा रहा है जिसमें किसान हिस्सा ले रहे हैं। लंच ब्रेक के दौरान भी किसानों ने तख्तियों के माध्यम से सरकार को दो-टूक संदेश दिया है कि कानून वापस लीजिए। ऐसी ही एक तख्ती में लिखा है- कानून वापस तो हम घर वापस।