बिहार में एक बार फिर लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. अब सभी पाबंदियां 1 जून तक जारी रहेंगी. इससे पहले राजस्थान ने 8 जून और उत्तर प्रदेश ने 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया था. बिहार में लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है. पहले की तरह सभी पाबंदियां लागू रहेंगी और छूट का दायरा सीमीत होगा.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट करके कहा, ‘कोरोना संक्रमण को देखते हुए 5 मई 2021 से तीन सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगाया गया था, लॉकडाउन का अच्छा प्रभाव पड़ा है और कोरोना संक्रमण में कमी दिख रही है, बिहार में 25 मई के आगे एक सप्ताह के लिए अर्थात 1 जून, 2021 तक लॉकडाउन जारी रखने का निर्णय लिया गया है.’
आपको बता दें कि बिहार में लॉकडाउन का असर दिख रहा है. रविवार को बिहार में कोरोना के महज 4 हजार नए मामले सामने आए थे, जबकि 8 हजार से अधिक लोग ठीक हुए थे. हालांकि, मौत का आंकड़ा थम नहीं रहा है. रविवार को 107 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवाए थे. हालांकि, कोरोना संक्रमण की दर रविवार को तीन फीसदी पर पहुंच गई.