Bharat Vritant

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर का कहर अभी जारी है. हालांकि हाल के दिनों में संक्रमण के नए मामलों में कमी देखने को मिल रही है, मौतों के आंकड़े में कोई खास बदलाव नजर नहीं आ रहा है. कोविड संक्रमण के खतरे को देखते हुए दिल्ली में लॉकडाउन को अभी और बढ़ाया जा सकता है. माना जा रहा है कि सरकार 24 मई तक लॉकडाउन बढ़ा सकती हैं. इस संबंध में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज ऐलान कर सकते हैं. अभी जो सख्त पाबंदियां राजधानी में लागू हैं, उनमें राहत की उम्मीद नहीं है.

बता दें कि दिल्ली में अभी 17 मई तक लॉकडाउन लागू है. दिल्‍ली में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से बिगड़ते हालातों के मद्देनजर पहली बार मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 18 अप्रैल को 6 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी. अब तक राजधानी में 4 बार लॉकडाउन को बढ़ाया जा चुका है. फिलहाल मौजूदा लॉकडाउन सोमवार यानी 17 मई की सुबह 5 बजे खत्‍म होने रहा है.