Bharat Vritant

उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच आज शाम चार बजे उत्तराखंड कैबिनेट की अहम बैठक होगी. जिसमें माना जा रहा है कि सरकार प्रदेश में कोरोना से बिगड़ते हालात से निपटने के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला ले सकती है. उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. रविवार को जहां राज्य में 4368 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले वहीं कोरोना संक्रमित 44 लोगों की मौत हुई. राज्य के हालात देखते हुए माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार के स्तर से कई फैसले लिए जा सकते हैं. आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज शाम चार बजे वर्चुअली बैठक लेंगे. राज्य में संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने कोविड कर्फ्यू और नाइट कर्फ्यू भी लागू किया है. जिसके बाद भी मामलों में कमी नहीं आ रही है. वहीं राज्य में कोरोना के बेकाबू होते रफ्तार को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने कहा है कि सभी सरकारी कार्यालय 23 अप्रैल से 28 अप्रैल तक बंद रहेंगे.

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए देहरादून में 26 अप्रैल यानी आज से 3 मई तक देहरादून में कोरोना कर्फ्यू रहेगा. इसके साथ ही नैनीताल जिले के जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने 27 अप्रैल से 3 मई तक नैनीताल के हल्द्वानी, रामनगर और लालकुआं क्षेत्र में कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है.वहीं, पौड़ी गढ़वाल के डीएम ने पौड़ी नगर निगम, कोटद्वार, नगर पंचायत और स्वर्गाश्रम लक्ष्मणझूला इलाके में 26 अप्रैल यानी आज से 3 मई सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया है. इसके साथ ही चंपावत जिला प्रशासन ने टनकपुर-बनबसा क्षेत्र में एक हफ्ते का कर्फ्यू लगाने को कहा है.