गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली हिंसा मामले में 20 और किसानों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किए गए हैं। इनमें ज्यादातर किसान नेता हैं। इससे पहले 40 किसानों के खिलाफ यह नोटिस जारी किया जा चुका है। पुलिस को आशंका है कि ये लोग पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए विदेश भाग सकते हैं। एयरपोर्ट पर भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। विशेष पुलिस आयुक्त ने बताया कि दिल्ली पुलिस की पूछताछ में शामिल होने के लिए किसान नेताओं को दूसरा नोटिस भेजा गया है। अभी ज्यादातर नेता पूछताछ में शामिल नहीं हुए हैं। इनमें भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत व सतनाम सिंह पन्नू आदि शामिल हैं। अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हिंसा को लेकर 15 नई एफआईआर दर्ज की गई हैं। अब कुल एफआईआर की संख्या 59 हो गई है। इनमें से 14 की जांच दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा कर रही है। इनमें एफआईआर में कुल 158 आरोपी व किसानों को गिरफ्तार किया गया था। इनमें से 130 अभी जेल में हैं और बाकी को जमानत मिल चुकी है।
उन्होंने बताया कि हिंसा से संबंधित फोटो, वीडियो और ऑडियो देने के लिए आम लोगों से अपील की गई थी। लोगों ने 3000 फोटो, 2001 वीडियो और 73 ऑडियो भेजे हैं। ई-मेल और व्हाट्सएप के जरिए 1810 फोटो व वीडियो भेजे गए हैं। इनसे आरोपियों के चेहरे को विकसित किया जा रहा है, ताकि जल्द से जल्द पहचान हो सके। पुलिस ने लालकिले से करीब 10 हजार लोगों का डंप डाटा उठाया है। इन नंबरों से पता चला है कि सिंघु, गाजीपुर और टीकरी बॉर्डर से किसान पहुंचे थे।