मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। कोरोना के कोहराम को देखते हुए राज्य सरकार ने 15 मई तक लॉकडाउन लगाने का एलान कर दिया है। बता दें कि राज्य में पहले से ही वीकेंड लॉकडाउन लगाया हुआ है तो ऐसे में 17 मई तक राज्य में लॉकडाउऩ रहेगा। इस दौरान राज्य में शादियों पर रोक लगी रहेगी। इसके अलावा जिन गांवों में कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले ज्यादा हैं, वहां मनरेगा की मजदूरी भी 15 मई तक बंद कर दी गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ऐसी जगहों पर राशन उपलब्ध कराया जाएगा।
बता दें कि भोपाल में गुरुवार को लॉकडाउन लगे 24 दिन हो गए हैं। यहां 12 अप्रैल की रात से सब कुछ बंद है। वहीं शादी-विवाह को लेकर सरकार का कहना है कि विवाह आयोजन सुपर स्प्रेडर है। सरकार का कहना है कि शादी में सिर्फ दस लोगों को बुलाने की ही अनुमित है लेकिन यहां 100-200 लोगों को बुला लिया जाता है। इस पर जनप्रतिनिधियों से कहा गया है कि वो विवाह वाले परिवारों से बात करके सहमित बनाएं। जो शादियां मई महीने में आयोजित की गई है, उन्हें जून में किया जाए। जून में जो शादी होंगी, उसमें मुख्यमंत्री वर्चुएल तरीके से जुड़कर बधाई देंगे।
यही नहीं सरकार का यह भी कहना है कई जिलों में संक्रमण की दर कम नहीं हो रही है। हालांकि कुछ जिले अच्छा काम कर रहे हैं। जहां संक्रमण दर ज्यादा है, वहां निगरानी की जा रही है कि लापरवाही तो नहीं बरती जा रही। लापरवाही करने वाले लोगों पर सख्ती बरती जाएगी। सरकार ने कहा कि जब तक संक्रमण दर 18 फीसदी से कम नहीं होगी, तब तक ढील नहीं दी जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के लिए स्वास्थ्य इंफ्रांस्ट्रक्चर को और दुरुस्त किया जा रहा है। हर जिले में ऑक्सीजन प्लांट और सीटी स्कैन मशीनें लगाई जा रही हैं। जनपद पंचायतों में क्राइसिस मैनेजमेंट समूह बनाए जाएंगे।