BHARAT VRITANT

महाराष्ट्र के यवतमाल में केवल अगस्त महीने में 48 किसानों के आत्महत्या करने से हड़कंप मचा हुआ है। आनन-फानन में जिलाधिकारी अमोल येगे ने कमेटी गठित कर दी है। उन्होंने खुद इस दुखद मौत के आंकड़े भी पेश किए हैं। आंकड़े के अनुसार इस साल सितंबर तक आत्महत्या के कुल 205 मामले सामने आ चुके हैं जो कि राज्य सरकार की कार्यशैली पर भी सवाल उठा रहे हैं। जिला कलेक्टर अमोल येगे ने कहा कि हम किसानों के साथ हैं। सरकारी कार्यक्रम के हिस्से के रूप में, सरकारी अधिकारी उनके मुद्दों को जानने और उन्हें सरकारी योजनाओं और लाभों के बारे में सूचित करने के लिए 13-14 सितंबर को उनके साथ एक दिन बिताएंगे।