Bharat Vritant

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी है. बीजेपी हो या टीएमसी सभी पार्टियों द्वारा वोटरों को लुभाने के लिए बड़े बड़े वायदे किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज झारग्राम रैली के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी कोरोना वैक्सीन को बंगाल में मुफ्त में लगाने का ऐलान किया है.

ममता बनर्जी ने झारग्राम की एक रैली में एलान किया कि बंगाल में लोगों को कोरोना की वैक्सीन मुफ्त लगवाई जाएगी. टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ये भी कहा कि, ‘नरेंद्र मोदी ने चुनाव के दौरान सत्ता में आने पर बिहार के लोगों का मुफ्त कोरोना टीकाकरण करने का वादा किया था. लेकिन क्या उन्होंने टीके उपलब्ध कराए हैं? नहीं, उन्होंने नहीं किया, उन्होंने जनता से झूठ बोला.’

फिलहाल सत्तारूढ़ टीएमसी और बीजेपी के लिए ‘करो या मरो’ की स्थिति है. टीएमसी तीसरी बार राज्य में सरकार बनाने का दावा कर रही है वहीं बीजेपी का कहना है कि इस बार वो तृणमूल कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करके रहेगी. ऐसे में इस बार देखने वाली बात होगी की जनता किसे राज्य की सत्ता सौंपती है.