Bharat Vritant

पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए टीएमसी के कैंडिडेट की लिस्ट आते ही पार्टी में बगावत के सुर तेज हो गए हैं. टीएमसी विधायक दिनेश बजाज ने बीजेपी में शामिल होने की घोषणा कर दी है. दिनेश उन 76 नेताओं में शामिल थे जो शुक्रवार को लिस्ट आने के बाद देर रात बीजेपी नेता मुकुल रॉय से मिलने गए थे. सीएम ममता बनर्जी ने घोषित की गयी कैंडिडेट की लिस्ट में 28 सिटिंग विधायकों के टिकट काट दिए हैं. टीएमसी के एक अन्य विधायक सीतल कुमार सरदार भी जल्द पार्टी से इस्तीफ़ा दे सकते हैं.

दिनेश बजाज ने मीडिया से कहा कि वे मुकुल रॉय के साथ लंबे समय से राजनीति करते रहे हैं. अब मैंने टीएमसी छोड़ने और बीजेपी जॉइन करने का निर्णय लिया है. पार्टी में हिंदी बोलने वालों को हमेशा से ही बाहरी माता जाता रहा है. अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आउटसाइडर हैं तो कौन अपने को इनसाइडर मान सकता है. ये उनका अपमान है. इसलिए मैं आज मुकुल रॉय से मिलने आया हूं. मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैंने टिकट न मिलने के चलते टीएमसी नहीं छोड़ी है. टीएमसी ने शुक्रवार को 291 उम्मीदवारों की लिस्ट का ऐलान कर दिया था. इसके बाद खबर आई थी कि टिकट की उम्मीद लगाए बैठे 76 नेताओं ने बीजेपी नेता मुकुल रॉय से मुलाक़ात की है.