दिल्ली में स्कूल फिर से कब खुलेंगे इस पर अभी भी संशय बना हुआ है। इस बीच शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि वैक्सीनेशन को ध्यान में रखते हुए इस पर भी गंभीरता से विचार विमर्श चल रहा है कि जल्द से जल्द किस तरह स्कूल दोबारा से खोले जाएं। क्योंकि सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं की तारीखें घोषित हो चुकी हैं। मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में 11 से 17 जनवरी तक अंतराष्ट्रीय शिक्षा सम्मेलन होगा। इस सम्मेलन में 7 देशों के 21 पैनालिस्ट भाग लेंगे और कोविड वैक्सीनेशन के बाद स्कूल कॉलेज खोलने, परीक्षा के तौर तरीकों और प्रेक्टिकल के स्वरूप पर चर्चा करेंगे। सम्मेलन के दौरान यह विशेषज्ञ दिल्ली के शिक्षकों संग विविध विषयों पर संवाद स्थापित करेंगे।
नव वर्ष पर नयी उम्मीदों के साथ स्कूल खुलने की उम्मीद भी जागी है। बोर्ड परीक्षाएं भी आनलाइन न होकर स्कूलों में ही आयोजित होंगी। ऐसे में कोरोना से बचाव के उपायों के साथ स्कूल भी तैयारियों में जुटने लगे हैं। आइपी एक्सटेंशन स्थित दिल्ली सरकार के सवरेदय सह शिक्षा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ने पहल करते हुए मेडिकल कम आइसोलेशन रूम तैयार किया गया है। जिसमें शिक्षकों व विद्यार्थियों व अन्य कर्मचारियों का स्वास्थ्य खराब होने पर आराम के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं। स्कूल में कोई शिक्षक या कर्मचारी भी कोरोना से ठीक होने के बाद स्कूल लौटता है तो पहले एक सप्ताह तक उन्हें आइसोलेशन रूप से ही काम करना होगा। सरकार जब भी स्कूल खोलने के आदेश जारी करती है, उन्हें कोई समस्या नहीं आएगी।