बिहार में मायावती को बड़ा झटका लगा है, राज्य में बहुजन समाज पार्टी के एकमात्र विधायक जमा खान अपने समर्थकों के साथ सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड में शामिल हो गए। जेडीयू के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एवं भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के यहां सरकारी आवास पर विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार की मौजूदगी में जमा खान ने पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। इसके बाद जमा खान को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गई। खान ने कैमूर जिले के चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से बीएसपी के टिकट पर इस बार चुनाव में जीत दर्ज की थी। बड़ी मशक्कत के बाद विधानसभा चुनाव में बीएसपी ने एक सीट पर जीत प्राप्त की थी।
पिछले दिनों जेडीयू के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह से उन्होंने मुलाकात भी की थी। जमा खान ने उस समय कहा था कि वह और सिंह एक ही क्षेत्र से आते हैं और इसी को लेकर वह मिलने आए थे। हालांकि उनकी मुलाकात के बाद ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि वह जेडीयू में शामिल हो जाएंगे। इससे पहले भी बीएसपी के विधायक जो भी रहे अपने समय और लाभ को देखते हुए पाला बदलते रहे हैं। जेडीयू का दामन थामने से पूर्व जमा खान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात की थी।
जमा खान ने जेडीयू में शामिल होने के बाद कहा कि बिहार में हो रहे विकास को देखकर वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत करने के लिए आए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अल्पसंख्यक समुदाय के लिए काम करने वालों के रूप में जाने जाते हैं और इनके कार्यकाल में अल्पसंख्यकों का काफी विकास हुआ है। मंत्रिमंडल विस्तार में उनके मंत्री बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब ऐसा होगा तब देखा जाएगा।