Bharat Vritant

मंडी व्यवस्था के जारी रहने का भरोसा दिलाते हुए वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज कहा कि सरकार इसे और अधिक मजबूत बनाएगी ताकि किसानों की आय बढ़ने में मदद मिल सके. राज्यसभा में बजट 2021-22 पर चर्चा में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने हस्तक्षेप करते हुए कहा है कि कहा जा रहा है कि नए कृषि कानूनों से मंडी व्यवस्था खत्म हो जाएगी. मैं भरोसा दिलाना चाहता हूं कि ऐसा नहीं होगा. उन्होंने कहा है कि मंडी व्यवस्था जारी रहेगी, इसे सरकार और अधिक मजबूत बनाएगी ताकि किसानों की आय बढ़ने में मदद मिल सके.

ठाकुर ने कहा है कि जिन नए कृषि कानूनों की आलोचना की जा रही है. सच यह है कि इन कानूनों को किसानों के कल्याण के लिए लाया गया है, इनसे उनकी आय दोगुनी होगी. उन्होंने कहा है कि संप्रग सरकार के कार्यकाल में गेहूं की 33874 करोड़ रुपये की हुई जबकि राजग सरकार में यह 75000 करोड़ रुपये की हुई है. संप्रग सरकार के कार्यकाल में धान की खरीद 63000 करोड़ रुपये की हुई थी, लेकिन राजग सरकार ने 1,72,752 करोड़ रुपये की धान की खरीद की है. संप्रग सरकार के कार्यकाल में कपास की खरीदी 90 करोड़ रुपये की थी वहीं हमने 25974 करोड़ रुपये की कपास की खरीद की थी.

बजट के बारे में उन्होंने कहा है कि यह बजट आशा जगाने वाला है. सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें पूंजीगत व्यय में साढ़े पांच लाख करोड़ रुपये की वृद्धि की गई है. उन्होंने कहा है कि विभिन्न मदों में कटौती के आरोप लगाये जा रहे हैं, लेकिन यह सच नहीं है. बजट में अनुसूचित जाति के लिए बजट में 51 फीसदी की वृद्धि की गई है. पिछड़े वर्ग के लिए 28 फीसदी बजट बढ़ाया गया है. विकलांगों के लिए 30 फीसदी और महिलाओं के लिए बजट में 16 फीसदी की वृद्धि की गई है. ठाकुर ने कहा है कि निजीकरण संप्रग सरकार के समय शुरू हुआ और चार हवाईअड्डे निजी हाथों में दे दिए गए थे.

उन्होंने आरोप लगाया है कि एयर इंडिया की हालत संप्रग सरकार के कार्यकाल में खराब होना शुरू हो गई थी. उन्होंने दावा किया है कि राजग सरकार ने चालू खाते का घाटा कम किया है और सरकार की नीतियों के कारण लोगों का बैंकिंग व्यवस्था में भरोसा बढ़ा है. वित्त राज्य मंत्री ने आरोप लगाया कि संप्रग सरकार के कार्यकाल में घोटाले लगातार हुए है. उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार के सात साल होने जा रहे हैं लेकिन सात पैसों का भी आरोप किसी मंत्री पर नहीं लगा है. उन्होंने कहा है कि मध्यम सूक्ष्म लघु उद्योगों के लिए मोदी सरकार ने कारोबार की सीमा बढ़ाई है.

तीन लाख करोड़ रुपया उन्हें दिया गया है. रेरा जैसा कानून, गरीबों को मकान लेने पर एक साल के लिए राजसहायता की छूट बढ़ाना आदि वह कारण हैं जिनकी वजह से आज रियल इस्टेट क्षेत्र में तेजी आई है. ठाकुर ने कहा है कि आज भारत आत्मनिर्भर हो रहा है. हमने न केवल देश में पीपीई किट बनाए बल्कि कोविड का टीका भी बनाया और दूसरे देशों को दे रहे हैं. ठाकुर ने कहा है कि मैं यह भरोसा दिलाता हूं कि मंडी व्यवस्था खत्म नहीं होगी बल्कि इसे और मजबूत किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *