भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए एक करोड़ रुपया चंदा देकर अनूठी मिलास पेश की है. क्रिकेटर से नेता बने गंभीर ने कहा है कि यह राशि उन्होंने और उनके परिवार ने अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए दी है, जो सभी भारतीयों का सपना है. जिसकी उसके फैंस काफी सराहना कर रहे हैं.
पूर्वी दिल्ली से सांसद ने एक बयान में कहा था कि भव्य राम मंदिर सभी भारतीयों का सपना है. इसके लिए मेरे और मेरे परिवार की ओर से यह रकम एक छोटा सा योगदान है. पार्टी नेताओं ने जानकारी देते हुए बताया है कि दिल्ली भाजपा ने पूरे शहर में चंदा एकत्र करने के लिए कूपन जारी किया है, जो 10 रुपये, 100 रुपये और 1000 रुपये का है.
हाल ही में गौतम गंभीर ने गरीबों को खाना खिलाने के लिए किचन भी खोला है. जिसमें मात्र एक रुपये में खाना मिलता है. इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा जाता है. गौतम गंभीर इसके लिए एक भी रुपया सरकार या किसी अन्य व्यक्ति से नहीं लेते हैं. ये पूरी तरह से उनके द्वारा ही चलाया जाता है. जिसमें लोगों को चावल,दाल, रोटी औऱ सब्जी दी जाती है.
दिल्ली भाजपा महासचिव और अभियान के संयोजक कुलजीत चहल ने श्रीराममंदिर निर्माण के लिए चंदे की राशि एकत्र की जाएगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में एक्टर अक्षय कुमार ने भी श्रीराममंदिर निर्माण के लिए दान दिया था. हालांकि ये राशि कितनी है इस बात का जिक्र नहीं किया गया है. इतना ही नहीं एक्टर ने अपने फैंस से भी आगे आकर दान करने की अपील की थी.