माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को यूपी लाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से दाखिल याचिका पर निर्णायक फैसला सोमवार को आ सकता है। स्वास्थ्य के आधार पर मुख्तार अंसारी को पंजाब सरकार कई बार यूपी भेजने से मना कर चुकी है। अंत में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को सुप्रीम कोर्ट से इस बाबत व्यवस्था देने की याचिका दाखिल करनी पड़ी।
मुख्तार अंसारी वर्तमान में पंजाब की रोपड़ जेल में निरुद्ध है। उत्तर प्रदेश में उसको एमपी-एमएलए कोर्ट प्रयागराज के साथ ही आजमगढ़ के सेशन कोर्ट में भी पेश किया जाना है। साल 2020 में मुख्तार अंसारी को रोपड़ से उत्तर प्रदेश लाने की यूपी सरकार की सभी कवायद नाकाफी साबित होने के बाद अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में जा पहुंचा है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में यूपी सरकार की तरफ से एडवोकेट ऑन रेकॉर्ड गरिमा प्रसाद इस मामले में पैरवी कर रही हैं।
सुप्रीम कोर्ट से जारी इस मामले से संबंधित नोटिस गाजीपुर पुलिस ने निर्देशानुसार मुख्तार अंसारी और रोपड़ जेल प्रशासन को तामील करा दिया है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि मुख्तार अंसारी को पंजाब से उत्तर प्रदेश जाने के मामले में कोर्ट की तरफ से कुछ निर्णायक निर्देश मिल सकते हैं।