BHARAT VRITANT

दिल्ली में 26 जनवरी के दिन ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा में पुलिस ने कई थानों में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की हैं। इनमें से नांगलोई थाने में जो एफआईआर दर्ज है उसमें न सिर्फ डकैती की धारा लगाई गई है बल्कि उन 40 किसान नेताओं के नाम भी एफआईआर में शामिल हैं जो सरकार के साथ वार्ता के लिए विज्ञान भवन जाते थे। इसी एफआईआर में योगेंद्र यादव का भी नाम है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने 50 से ज्यादा लोगों को इस मामले में गिरफ्तार भी कर लिया है। नांगलोई पुलिस ने एफआईआर में डकैती की धारा इसलिए जोड़ी है क्योंकि कुछ उपद्रवी नांगलोई में पुलिस से आंसू गैस के करीब 150 गोले भी छीन ले गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *