उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के मुंडेरवा में गुरुवार को किसान महा पंचायत को संबोधित करने पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने किसान आंदोलन पर कहा कि किसान नेता बातचीत करने को तैयार हैं, लेकिन वह बात करें तो किससे करें? सरकार हठधर्मिता छोड़ने को तैयार नहीं है। सभा में जाने से पहले मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए टिकैत ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की तारीफ की और कहा कि वह एक किसान हैं। किसानों का दुख दर्द समझते हैं। किसान आंदोलन में हुई हिंसा पर कहा कि सरकार इसकी जांच करा ले। अगर किसान नेता और किसान दोषी हैं तो उन्हें लाल किले पर ही फांसी पर लटका दिया जाए। इससे पहले नरेश टिकैत ने शहीद स्मारक स्थल पर शहीद किसानों की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुंडेरवा कोई नई जगह नहीं है, इस जगह से पुराना नाता रहा है। यहां के बड़े अच्छे किसान नेता रहे हैं। परिवार में आकर अच्छा लगा।