कोरोनावायरस के साये के बीच इस बार पूरा देश नये साल का जश्न मनायेगा। कोरोना के नए स्ट्रेन को देखते हुए देश के कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगाया है। वहीं नए साल की पूर्व संध्या पर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए बीएमसी अपनी पैनी निगाह रख रही है।
मुंबई में कोरोना का कहर अभी भी जारी है। इसको देखते हुए मुंबई पुलिस ने बीएमसी की मदद से कार्रवाई तेज की है। लोगों को रात में बेवजह बाहर घुमने से मना किया जा रहा है। गौरतलब है कि गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन ड्राइव समेत महानगर के कई इलाकों में लोग बड़ी संख्या में घरों से बाहर जश्न मनाते हैं लेकिन इस बार यह संभव नहीं होगा।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कुछ दिनों पहले राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की थी। ब्रिटेन में वायरस का एक नया स्ट्रेन पाये जाने के बाद रात 11 बजे से सुबह 6 बजे के बीच राज्य में रात्रि गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया गया है। राज्य में नाइट कर्फ्यू 5 जनवरी तक जारी रहेगा।