देश में सर्दी के सितम के हाल के दिनों में कम होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर जैसे पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का कहर जारी है, वहीं दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में शीतलहर के साथ पारा नीचे की ओर गिरता जा रहा है। मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली-एनसीआर में 30 दिसंबर से सर्द हवाओं का सितम शुरू हो जाएगा, जिस कारण तापमान में अधिक गिरावट होने की संभावना है। वहीं, हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बर्फबारी के चलते कई प्रमुख रास्ते अवरूद्ध हो गए हैं। वहीं, उत्तराखंड के कई इलाकों में बर्फबारी के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। शीतलहर को लेकर राजस्थान में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, तो वहीं कश्मीर के कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है। मौसम विभाग ने बताया है कि पहाड़ों पर होने वाली बर्फबारी का असर दिल्ली-एनसीआर में देखने को मिलेगा। विभाग के अनुसार, 29 दिसंबर को तापमान तीन डिग्री तक नीचे जा सकता है, वहीं 30 दिसंबर से ठंडी हवाओं का कहर शुरू हो जाएगा। इसका असर यह होगा कि न्यूनतम तापमान तीन से चार डिग्री तक पहुंच जाएगा। रविवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता बहुत खराब स्तर पर पहुंच गई। वहीं, बताया गया है कि आने वाले दिनों में वायु गुणवत्ता के और खराब होने के आसार है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह भी दी गई है। उत्तराखंड की ऊंची पहाड़ियों पर सोमवार को हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विभाग ने 28 दिसंबर को मौसम का मिजाज गड़बड़ाने की भविष्यवाणी की है। विशेषज्ञों ने बताया कि गढ़वाल में समुद्र तल से ढाई हजार मीटर की ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में मध्यम स्तर की बर्फबारी और हल्की बारिश की संभावना है। फिलहाल, पहाड़ी इलाकों में अभी मौसम सामान्य है। पहाड़ों से ज्यादा मैदानी इलाकों में ठंड का प्रकोप है। राजधानी देहरादून में न्यूनतम तापमान लगभग दो डिग्री सेल्सियस नीचे चल रहा है। मौसम के बदले मिजाज से पहाड़ी इलाकों में अत्यधिक ठंड पड़ने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने बताया है कि पंजाब-हरियाणा में रविवार और सोमवार को बारिश होने की संभावना है। हरियाणा के नरनौल में शनिवार को न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पंजाब के गुरदासपुर में न्यूनतम तापमान दो डिग्री पर पहुंच गया। दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में बूंदाबांदी के साथ रविवार शाम से मौसम बदल गया। बारिश के साथ बर्फीली हवाओं के चलने से ठंड बढ़ गई। कड़ाके की ठंड पड़ने से लोग कांपते दिखे। मौसम विभाग के अनुसार, 28 दिसंबर को भी हल्की बारिश की संभावना है। बादल छा सकते हैं। मंगलवार से धुंध का दौर शुरू हो जाएगा। मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि जम्मू-कश्मीर के पास एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है, जिसका असर मैदानी इलाकों में देखा गया है। पहाड़ों पर भी बर्फबारी व बारिश हुई है, जबकि चंडीगढ़ सहित पंजाब व हरियाणा के कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई है। इससे अब दिन के तापमान में गिरावट शुरू हो जाएगी। उसके बाद रात के तापमान में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *