दिल्ली के लोगों को नए साल पर केजरीवाल सरकार ने तोहफा दिया है। सरकार ने लोगों को पानी के बिल पर मिल रही छूट की योजना को 31 मार्च 2021 तक बढ़ा दिया है। दिल्ली के जल मंत्री ने यह जानकारी दी।
दिल्ली के जल मंत्री एवं दिल्ली जल बोर्ड के चेयरमैन सतेंद्र जैन ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली के लोगों को कोरोना की वजह से इस समय चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इस फैसले से से उन लोगों को बिल चुकाने का समय मिलेगा जिन लोगों ने किसी वजह से अभी तक बिल नहीं जमा किए हैं। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि इस फैसले से ऐसे सभी उपभोक्ता लाभ उठा पाएंगे।
दिल्ली के अब तक 4.5 लाख से अधिक लोगों को इस योजना का फायदा मिला है। इसके साथ ही दिल्ली जल बोर्ड को राजस्व के रूप में 632 करोड़ रुपये की कमाई हुई। दिल्ली जल बोर्ड को मिले 632 करोड़ में से 400 करोड़ से अधिक 4.45 लाख घरेलू उपभोक्ताओं ने जमा किए हैं, तो वहीं 7836 कॉमर्शियल उपभोक्ताओं ने अब तक 232 करोड़ रुपए से ज्यादा जमा कराए हैं।