BHARAT VRITANT

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की एक टीम ने नवी मुंबई के कई इलाकों में एक साथ छापेमारी की है। इस छापेमारी के दौरान एनसीबी ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया। इन लोगों के पास से भारी मात्रा में एलएसडी (336 ब्लोट्स), कोकेन और मेरुआना बड बरामद हुए हैं। एनसीबी को शेख के पास से मिले 121 एलएसडी के ब्लॉट्स। मुंबई एनसीबी के ज्वाइंट डायरेक्टर समीर वानखेडे ने बताया है कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक आरोपी का नाम अरबाज शेख है। शेख एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और मल्टीनेशनल सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करता है।

गिरफ्तार हुए दूसरे आरोपी का नाम सूरज सिंह बताया जा रहा है। एनसीबी ने उसके पास से 215 ब्लोट्स एनएसजी के बरामद किए। वहीं, तीसरे आरोपी को पुलिस ने ड्रग्स कंजंक्शन के मामले में गिरफ्तार किया है। शेख नवी मुंबई का सबसे बड़ा एलएसडी का सप्लायर है। वह कई ऐसे लोगों के संपर्क में था, जिन्हें एलएसडी का शौक है। वह अपने कॉंटेक्ट का इस्तेमाल करके आर्डर लेता था और ऑर्डर के हिसाब से एलएसडी की मांग सूरज सिंह से करता था। सूरज सिंह के घर से कोकेन और मेरुआना बर्ड्स बरामद।

शेख के पूछताछ के बाद पुलिस ने सूरज सिंह के घर पर छापेमारी की, जहां से उन्हें एलएसडी के साथ-साथ कोकेन और मेरुआना बर्ड्स भी मिले हैं। एनसीबी की सूत्रों की मानें तो सूरज सिंह डार्क नेट का इस्तेमाल कर एलएसडी का ऑर्डर देता था। जिसके बाद एलएसडी इंटरनेशनल कुरियर के माध्यम से गोवा में आती थी। डोमेस्टिक कुरियर के जरिये सेसूरज सिंह उन एलएसडी को मुंबई में मंगाता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *