Bharat Vritant

दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सामने आए ड्रग्स रैकेट में फंसी रिया चक्रवर्ती की मुसीबतें खत्म नहीं हो रही हैं. अब नारकोटिक्स ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती की जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. एनसीबी ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में सामने आए ड्रग्स कनेक्शन में रिया को बॉम्बे कोर्ट के जमानत देने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. इस मामले की सुनवाई 18 मार्च को होगी.

बीते दिनों दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच में सामने आए ड्रग्स रैकेट की जांच कर रहे नारकोटिक्स ब्यूरो ने इस मामले में पहली चार्जशीट दायर की है. एनसीबी चीफ समीर वानखेड़े अदालत में खुद चार्जशीट दाखिल करने पहुंचे थे. 12 हजार पन्नों की चार्जशीट में रिया चक्रवर्ती 32 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ अवैध तस्करी का आरोप लगाया गया है. एनसीबी ने साल 2020 अगस्त में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स से जुड़े दो मामले दर्ज किए थे.