BHARAT VRITANT

कोरोना के चलते इस बार 26 जनवरी को होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में कई बदलाव किए गए हैं। कोविड- 19 की वजह से परेड की लंबाई कम की गई है, वहीं इस बार 25 हजार लोग ही कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। यह जानकारी नई दिल्ली जिला पुलिस के डीसीपी डॉ. ईश सिंघल ने ट्वीट कर दी।

उन्होंने यह अपील भी की है कि जिन लोगों के पास परेड के पास नहीं है, वे कृपया न आए। अपने घरों में ही रहें। इस बार परेड विजय चौक से शुरू होकर नेशनल स्टेडियम तक ही जाने की उम्मीद है। दरअसल गणतंत्र दिवस परेड राजपथ से शुरू होकर लाल किले तक जाती थी। परेड की लंबाई इसके पहले 8.2 किलोमीटर होती थी, लेकिन इस बार विजय चौक से नेशनल स्टेडियम तक परेड होती है तो उसकी लंबाई घटकर 3.3 किलोमीटर हो जाएगी। परेड देखने का मौका भी इस बार कम लोगों को मिलेगा, जहां हर साल गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए 1 लाख,15 हजार लोग मौजूद रहते थे, वहीं इस बार 25 हजार लोग ही मौजूद रहेंगे। इस बार हर बार के जितनी टिकट भी नहीं बेची जाएंगी। टिकट की संख्या भी कम की गई है, ताकि कोविड के इस दौर में ज्यादा भीड़ एकत्र न हो सके।

गणतंत्र दिवस परेड में इस बार हर दस्ते में भी कम ही लोगों को रखा जाएगा। दस्ते की चौड़ाई भी कम होगी, ताकि वह सोशल डिस्टेंसिंग के साथ दूर दूर चल सकें। अब तक हर दस्ते में 144 सैनिकों को शामिल किया जाता था। लेकिन इस बार 96 के ही शामिल होने की बात सामने आ रही है। परेड में मौजूद और हिस्सा लेने वाले सभी लोग मास्क पहने होंगे, जबकि एंट्री और एग्जिट गेट की संख्या भी बढ़ाई जाएगी और कोविड बूथ भी बनाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *