केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर हो रहे किसानों के प्रदर्शन के चलते आज नेशनल हाईवे-24 बंद कर दिया गया। दरअसल गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों की संख्या लगातार बढ़ा रही है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नेशनल हाईवे-24 बंद होने की जानकारी दी।
बता दें कि भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के आह्वान के बाद उत्तर प्रदेश के जिले बिजनौर, मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद और बुलंदशहर से और ज्यादा संख्या में किसान दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन में शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं।
हालांकि यूपी पुलिस ने किसान प्रदर्शनकारियों से हाईवे खाली करने का अल्टीमेटम दिया था। लेकिन किसानों की भीड़ अब और बढ़ गई है। बड़ी संख्या में सुरक्षाबल यहां तैनात किए गए हैं।
बता दें कि नेशनल हाईवे-24 दिल्ली को उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहर गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर और लखनऊ आदि से जोड़ता है। नेशनल हाईवे-24 के बंद होने से यूपी के इन शहरों से दिल्ली आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
गौरतलब है की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने किसान आंदोलन को समर्थन दिया। इसके अलावा उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, आरएलडी नेता जयंत चौधरी और भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद ने राकेश टिकैत से मुलाकात करके उन्हें अपना समर्थन दिया।