Bharat Vritant

उत्तर प्रदेश के साथ-साथ आज बिहार विधानसभा में भी बजट पेश किया गया। नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार के लिए साल 2021-22 के लिए 2 लाख 18 हजार 303 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। राज्य के उप मुख्यमंत्री और वित्तमंत्री तारकिशोर प्रसाद विधानमंडल में शेरो शायरी के साथ अपना पहला बजट सदन के पटल पर रखा। बजट भाषण शुरु करते ही उन्‍होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की कविता पढ़ी, जो बाधाओं से जूझने के लिए प्रेरित करती हैं – ‘बाधाएं आती हैं आएं..कदम मिलाकर चलना होगा।’ वित्‍त मंत्री ने ‘ उनकी शिकवा है कि मेरी उड़ान कुछ कम है। रख हौसला वह मंजर भी आएगा। प्यासे के पास, चलकर समंदर भी आएगा। थककर न बैठ मंजिल के मुसाफिर। मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मजा भी आएगा।’ शायरी के साथ अपने बजट भाषण का समापन किया।

बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों से हम आर्थिक संकट से बाहर निकल पाए हैं। कोरोना अभी टला नहीं है। विपत्तियों से हम घबराते नहीं हैं। अंधकार के बाद नया सवेरा आता है। साथ ही उन्होंने कहा कि ये बजट सर्वांगीण विकास का बजट है। तार किशोर प्रसाद ने कहा कि हमने सभी सेक्टर के लोगों से सुझाव लेने के बाद बजट को तैयार किया है, ये समावेशी बजट है, इसमें हर तबके का ख्याल रखा गया है।

इस बार बिहार का कुल बजट 2,18,303 करोड़ रुपये का है। पिछले साल से यह सात हजार करोड़ रुपये ज्यादा का बजट है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में बिहार का बजट दो लाख 11 हजार करोड़ रुपये का था। बजट में 20 लाख से ज्यादा रोजगार के नए अवसर सृजित किये जाने की बातें कही गई है। बजट में 2 लाख 18 हजार 502 करोड़ की अनुमानित आय का दावा किया है। योजना मद में एक लाख 51 हजार 881 करोड़ रुपये खर्च करने की व्यवस्था की गई है।

तारकिशोर प्रसाद बजट भाषण की शुरुआत में ही कहा कि ये बजट राज्य में रोजगार और युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि नये बजट में सात निश्चय पार्ट-2, आत्मनिर्भर बिहार समेत अन्य योजनाओं पर सबसे ज्यादा रुपये खर्च होंगे। शिक्षा और स्वास्थ्य पर सबसे ज्यादा फोकस होगा। कोरोना काल को देखते हुए स्वास्थ्य में कई नयी बातों का जिक्र किया जा सकता है। श्रम संसाधन में खर्च किए जाएगें 550 करोड़ वित्त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान कहा कि युवाओं को स्वालम्बी बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है। उन्हें स्किल्ड करने के लिए भी मेगा स्किल सेंटर खोला जाएगा।

राज्य के आईटीआई और पॉलिटेक्निक सेंटर को आधुनिक बनाया जाएगा। श्रम संसाधन में 550 करोड़ खर्च किया जाएगा। नीतीश कुमार के सात निश्चय योजना पर बजट में खास फोकस वित्त मंत्री ने कहा कि बिहार के विकास के लिए 2015 में 7 निश्चय योजना शुरू की गई। इसके तहत लगातार काम किया जा रहा है। 4671 करोड़ रुपये 7 निश्चय पार्ट-2 की राशि। हर घर बिजली के तहत गांवों में बिजली पहुंचाया जा रहा। हर घर नल का जल पहुंचाया जा रहा है। अब तक 479680 लाभुकों को लाभान्वित किया गया।

महिलाओं के 35 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था की गई। महिला उद्यमिता के लिए विशेष योजना डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि राज्य में तीन नए मेडिकल कालेज खोलने की प्रक्रिया चल रही है। अब तक 14 पॉलीटेक्निक कालेज खोले जा चुके हैं। अन्य पर कार्रवाई चल रही है जिन्हें इस वर्ष तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना होगी। महिला उद्यमिता के लिए विशेष योजना लाया जाएगा। सरकारी दफ्तरों खास कर क्षेत्रीय प्रशासन, पुलिस थाना, में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाई जाएगी। अभी महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण है लेकिन उनकी भागीदारी और बढायी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *