आखिरकार बिहार में बहुप्रतिक्षित मंत्रीमंडल विस्तार आज लंबे अरसे के बाद हो ही गया है। इसके साथ ही बीजेपी के कद्दावर नेता शाहनवाज हुसैन की भी नीतीश सरकार में इंट्री हुई। वहीं इस मंत्रीमंडल से यह भी साफ हो गया कि बिहार एनडीए में बीजेपी का दबदबा पहले से ज्यादा बढ़ा है। बीजेपी कोटे से 9 मंत्री बनाये गए है तो जदयू से 8 नए चेहरे को मौका मिला है।
बता दें कि नीतीश कुमार के शपथग्रहण के करीब-करीब 3 महीने के बाद आज मंत्रीमंडल का विस्तार हुआ है। जिसमें सबसे ज्यादा शाहनवाज हुसैन की दिल्ली से पटना की राजनीति में इंट्री सबसे ज्यादा चर्चा में रही है। अब शाहनवाज को राज्य के उधोग विभाग की जिम्मेदारी मिली है। जबकि नीरज कुमार सिंह को पर्यावरण मंत्री का पद दिया गया है। बीजेपी के ही नितिन नवीन को पथ निर्माण विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। बीजेपी के तरफ से जो मंत्री बने है उनके नाम – शाहनवाज हुसैन,नितिन नवीन,सम्राट चौधरी, नीरज सिंह, सुभाष सिंह, प्रमोद कुमार, जनक राम, आलोक रंजन झा, नारायण प्रसाद है।
दूसरी तरफ जदयू कोटे से मदन सहनी, श्रवण कुमार, संजय झा, लेसी सिंह, सुमित कुमार सिंह, सुनील कुमार, जयंत राज, जमा खान को मंत्री बनाया गया है। इस तरह नीतीश सरकार में अब 31 मंत्री हो गए है। हालांकि अभी-भी 5 नए मंत्री बनाये जा सकते है। माना जा रहा है कि भविष्य में इस पर विचार किया जा सकता है। इस मंत्रीमंडल विस्तार के साथ ही साफ हो गया है कि बिहार में बीजेपी नए कलेवर के साथ सामने आई है। भले ही सरकार का चेहरा नीतीश कुमार है लेकिन पूरे मंत्रीमंडल में बीजेपी की धमक बढ़ ही गई है।