बिहार में अपराध व कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्शन मोड में दिख रहे हैं। मुख्यमंत्री बुधवार को सुबह 11 बजे राजधानी के सरदार पटेल भवन स्थित पुलिस मुख्यालय पहुंचे। पिछले 14 दिनों में यह दूसरी बार है, जब वे पुलिस मुख्यालय पहुंचे। यहां वे पुलिस महानिदेशक संजीव कुमार सिंघल समेत पुलिस के वरीय अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा कि कहीं भी अपराध हो रह है, उन सबकी जानकारी रखना और उसको नियंत्रित करने के लिए क्या काम किया गया है, उसकी भी सीआईडी को निगरानी रखनी है। किसी खास क्षेत्र में अपराध हो रहे हैं तो उसे भी देखना है कि क्या कारण है।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जहां कहीं भी कमी होगी तो संबंधित अफसर पर सख्त कार्रवाई होगी। हम चैन से नहीं बैठेंगे। हर चीज को स्वयं भी देखते रहेंगे ताकि दफ्तर में कोई इत्मिनान से बैठ न रहे। पुलिस को वाहन, हथियार जो भी जरूरत होगी, उसे मुहैया कराएंगे।
विदित हो कि बीते कुछ दिनों के दौरान बिहार में कई बड़े अपराध हुए हैं। कुछ दिनों पहले दरभंगा में करोड़ों के स्वर्णाभूषण की लूट मामले में सरकार व पुलिस की जमकर किरकिरी हुई थी। बीते दिन भी गोपालगंज में एक होमगार्ड जवान की हत्या के बाद आज भी एक व्यवसायी की हत्या कर दी गई।