Bharat Vritant

मध्यप्रदेश सरकार ने भी अब अपने पड़ोसी उत्तर प्रदेश की तरह शहरों के नाम बदलने का कार्यक्रम शुरू कर दिया है। जिसकी शुरुआत होशंगाबाद से शुरू की गई है। मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले का नाम अब नर्मदापुरम होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के बाद जिले के कलेक्टर ने इस बारे मेंं एक प्रस्ताव बनाकर राजस्व विभाग को भेज दिया है। अब राजस्व विभाग इसका परीक्षण कर केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजेगा। गौरतलब है कि जिले का नाम बदलने के साथ साथ यहां के रेलवे स्टेशन और डाकघर का नाम भी बदलना होगा। जिसकी इजाजत केंद्र सरकार देगी। राजस्व विभाग के अधिकारियों का कहना है जल्द ही सभी औपचारिकताएं पूरी कर प्रस्ताव केंंद्र को भेज दिया जाएगा। इस बारे में जिला प्रशासन ने सफाई देते हुए कहा है कि यह शहर नर्मदा नदी के किनारे बसा है और यहां विभिन्न त्योहारों और नर्मदा जयंती पर प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु पूजा करने आते हैं। इसलिए जनभावनाओं का सम्मान करते हुए होशंगाबाद का नाम नर्मदा पुरम किया जाना आवश्यक प्रतीत होता है। मुस्लिम शासक हुशंगशाह के नाम पर होशंगाबाद नाम रखा गया था। सरकार और प्रशासन के मुताबिक प्रस्तावित नाम नर्मदापुरम करने की वजह जनभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *