BHARAT VRITANT

कृषि कानूनों के खिलाफ धरने पर बैठे किसानों को विदेशी हस्तियों को समर्थन मिल रहा है। इस पर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत का कहना है कि आखिर उनके समर्थन में दिक्कत क्या है? हालांकि उनका कहना है कि ये हस्तियां हैं कौन मैं इन्हें जानता नहीं हूं। उन्होंने कहा कि मुझे उनके समर्थन के बारे में कुुछ नहीं पता। भला मैं उन्हें क्यों जानूं। टिकैत को जब जानकारी दी गई कि अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना, वयस्क फिल्मों के कलाकार मिया खलीफा और स्वीडन की जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने किसान आंदोलन का समर्थन किया है तो उनका कहना था कि उनके समर्थन देने में परेशानी हो क्या रही है। वो हमसे कुछ ले नहीं रहे हैं।

वहीं दिल्ली पुलिस ने किसानों को मिल रहे विदेशी हस्तियों के समर्थन के बाद ग्रेटा थनबर्ग के खिलाफ एफआईआर होने की खबर को खारिज किया है। पुलिस ने कहा कि इसका भ्रामक प्रचार किया गया है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी क्राइम प्रवीर रंजन ने दिल्ली में 26 जनवरी के दिन हुई हिंसा को सुनियोजित साजिश भी बताया। साथ ही ये भी कहा कि एफआईआर टूलकिट के लेखक के खिलाफ दर्ज की गई है।

गणतंत्र दिवस के दिन हुई हिंसा के पीछे की साजिश का खुलास करते हुए टूलकिट के लेखक के खिलाफ केस दर्ज होने की बात की है। पुलिस का कहना है कि गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर रैली की आड़ में हुई हिंसा एक सुनियोजित साजिश थी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए तैयार इसकी गई थी। राजधानी में हिंसा की घटना, लाल किले में तोड़फोड़ और उसके साथ सोशल मीडिया पर भड़काऊ टिप्पणियां और वीडियो उसी तर्ज पर है। जैसा कि अमेरिका में कैपिटल हिल घटना के बाद देखने को मिला था।

इस संबंध में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी क्राइम प्रवीर रंजन ने साजिश का खुलासा करते हुए कहा कि अब तक 309 ऐसे ट्विटर और करीब 672 वीडियो मिले हैं, जिसके जरिए गणतंत्र दिवस के दिन रैली के दौरान हिंसा की जानी थी। साथ ही सोशल मीडिया की निगरानी के दौरान एक अकाउंट के जरिए दस्तावेज मिला है जो ‘टूलकिट’ है, जिसमें एक्शन प्लान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *