संस्थापक सदस्य भाजपा एवं पूर्व सांसद, राज्य सभा आर.के. सिन्हा ने पीएम मोदी व बिहार के सीएम नीतीश कुमार की मुलाकात पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि बिहार अब विकास की पटरी पर आगे दौड़ेगा।
अपने जारी बयान में उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की सार्थक मुलाकात और बातचीत एक बहुत ही शुभ संकेत है। राष्ट्र के विकास पुरुष और बिहार के विकास पुरुष जब दोनों ही एक साथ मिलकर बैठते हैं, और एक ही दिशा में सोचते हैं तथा विकास की बात करते हैं कि कैसे हम बिहार में इन्फास्ट्रक्चर का विकास करें, कैसे हम रोजगार पैदा करें, कैसे हम बिहार को एक पूर्ण विकसित राज्य के रूप में स्थापित करें तब विकास तो होगा ही।
एक और एक मिलकर दो नहीं ग्यारह की शक्ति उत्पन्न होती है, और यह शक्ति अब उत्पन्न हो गयी, ऐसा लगता है । मुझे लगता है कि बिहार अब बहुत तेजी से विकास की पटरी पर आगे दौड़ेगा, और बाकी सारे विकासशील और विकसित राज्य जो देश भर में हैं उन सबके बीच अगली पंक्ति में जाकर खड़ा होगा, जैसे 1950 के दशक में हुआ करता था। यही मेरी शुभकामनाएं है।