कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को एक बार फिर केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार का काम किसानों को डराना या धमकाना नहीं है बल्कि इस समस्या का शांति से समाधान करना है. राहुल गांधी ने कहा कि सरकार प्रदर्शन वाली जगहों पर किलाबंदी क्यों कर रही है. किसान इस देश की ताकत हैं और यह समस्या देश के लिए अच्छा नहीं है.
राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसान वापस नहीं जाने वाले हैं, अंत में सरकार को पीछे हटना ही पड़ेगा. सरकार कह रही है कि एक फोन कॉल की दूरी पर सरकार है. उन्होंने कहा, “ये क्या है? किसान कह रहे हैं कि कानूनों को वापस लो और आप कह रहे हैं कि बातचीत करो.”