आज बिहार विधानमंडल में बिहार का आम बजट पेश किया जाएगा। प्रदेश के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद वित्तमंत्री के तौर पर अपना पहला बजट पेश करेंगे। बता दें कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के इस बजट का आकार करीब दो लाख 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक रहने की संभावना जताई जा रही है, जो कि साल 2020-21 के दो लाख 11 हजार 761 करोड़ रुपये से अधिक है। इस बार के बजट में कोरोना महामारी के प्रभावों से उबरने के उपायों के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाओं पर ज्यादा फोकस रहेगा। वहीं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में बजट का मुख्य बिंदु होगा। बजट में सात निश्चय पार्ट-2 के माध्यम से आत्मनिर्भर बिहार के संकल्प को साकार करने व खासकर बिहार के गांवों की खुशहाली पर ध्यान दिये जाने की संभावना है।
बता दें कि बीते रविवार के बजट की तैयारियों को अंतिम रूप दिये जाने का काम चलता रहा। बीते वर्ष के बजट में गैर योजना मद में 105995 करोड़ और योजना मद में 107766 करोड़ था। इस बार गैर योजना मद की बढ़ोत्तरी की संभावना जताई जा रही है। वहीं बजट में केंद्र में स्वस्थ बिहार की परिकल्पना दिखेगी। एक तरफ बिहार विधानमंडल का बजट सत्र चल रहा है। करीब दो घंटे बाद नीतीश सरकार के डिप्टी सीएम सह वित्तमंत्री अपना पहला बजट पेश करेंगे। वहीं विधानसभा कैंपस में CPI ( ML ) और अन्य विपक्षी नेताओं ने पोस्ट व बैनर लेकर प्रदर्शन किया। सभी विपक्ष विधायक महंगाई को कम करे, शराब तस्करी पर नकेल कसने और मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब केस की जांच की मांग का बैनर लिये हुए हैं।