Bharat Vritant

दिल्ली के उपमुख़्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में ऑक्सीजन की खपत को लेकर लगे आरोपों से इंकार करते हुए रिपोर्ट को फर्जी बताया। सिसोदिया की टिप्पणी तब आई जब भाजपा ने आरोप लगाया की पिछले महीने दूसरी लहर के दौरान सुप्रीम द्वारा गठित ऑक्सीजन ऑडिट कमिटी ने वास्तविक खपत के दावों में घोर विसंगति का उल्लेख किया था। भाजपा ने आगे आरोप लहया की दिल्ली सरकार ने अपनी वास्तविक आवश्यकता से चार गुना अधिक ऑक्सीजन मांगी। दिल्ली सरकार का 1,140 मीट्रिक टन का दावा बिस्तर क्षमता से चार गुना अधिक था जो केवल 289 मीट्रिक टन था।

दिल्ली भाजपा प्रमुख आदेश गुप्ता ने कहा की अरविन्द केजरीवाल सरकार कोविड 19 से निपटने की तैयारी पूरी विफल रही है। गुप्ता ने आगे कहा की केजरीवाल कोविड रोगियों के लिए प्रयाप्त बिस्तर और दवाये उपलब्ध कराने में विफल रहे तो उन्होंने दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की वास्तविक आवश्यकता से अधिक कोविड 19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान दिल्ली में दहशद पैदा कर दी।

इसपर प्रतिक्रिया करते हुए मनीष सिसोदिया ने संवाददता सम्मलेन को सम्बोधित करते हुए कहा की ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं है और भाजपा नेता झूठी रिपोर्टो के आधार पर केजरीवाल सरकार को गाली दे रही है। हमने सुप्रीम कोर्ट की ऑडिट समिति से बात की तो उन्होंने कहा की उन्होंने किसी भी रिपोर्ट को मंजूरी नहीं दी है। भाजपा को वह वो रिपोर्ट लाने की चुनौती देंगे जिसे ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी ने मंजूरी दी है।