कोरोना वैक्सीनेशन का इंतजार खत्म होने जा रहा है। वीरवार शाम तक लुधियाना में कोविड-19 वैक्सीन पहुंच रही है और 16 जनवरी से जिला लुधियाना में कोविड-19 की वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। यह कहना है सिविल सर्जन लुधियाना डा.सुखजीवन ककड़ का। उन्होंने बताया कि सेहत विभाग व जिला प्रशासन वैक्सीनेशन प्रक्रिया संबंधी पूरी तैयारियां कर चुका है। कोविड-पोट्रल के अनुसार सबसे पहले कोविड-19 वैक्सीन हेल्थ केयर वर्करों को लगाई जाएगी। सिविल सजर्न डा. ककड़ के दिशा निर्देशों पर तहसील स्तर के सिविल अस्पतालों में तैयारी पूरी तेजी से चल रही है।
उन्हाेंने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन 16 जनवरी, 17 जनवरी व 18 जनवरी को लगाई जाएगी। कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रक्रिया की को-आर्डिनेटर डा.सुमिता सहदेव है। एसएमओ डा.महिंद्रा ने बताया कि जगराओं में भेजी गई सूची के अनुसार करीब 600 हेल्थवर्करों को वैक्सीन लगाई जाएगी।
कोविड-19 वैक्सीन को-आर्डिनेटर डा.सुमिता सहदेव ने बताया कि विभाग द्वारा जिन सदस्यों की सूची भेजी गई है। उनकी आइडी के अनुसार उनके फोन नंबराें पर वैक्सीन लगाने के लिए मैसेज आएगा कि उनको किस साइट में व कौन सी तिथि को कोविड-19 वैक्सीन लगनी है।