पंजाब के 7 जनवरी से खुल जाएंगे स्कूल। राज्य में पांचवीं से लेकर 12वीं कक्षा तक की कक्षाएं स्कूलों में लगेंगी। राज्य सरकार सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी और निजी स्कूलाें को खोलने का आदेश दिया है। कोरोना वायरस के संकट के बीच लंबे अरसे के बाद राज्य में स्कूलों में कक्षाएं लगेंगी।
स्कूल शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने कहा कि माता-पिता की पढ़ाई संबंधी चिंता के मद्देनजर राज्य सरकार ने 7 जनवरी से सभी सरकारी, अद्धर्सरकारी और प्राईवेट स्कूल दोबारा खोलने का फैसला किया है। सिंगला ने बताया कि स्कूलों का समय प्रात:काल 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा और सिर्फ पांचवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को ही स्कूलों में आकर कक्षाएं लगाने की अनुमति दी जाएगी।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ने शिक्षा विभाग को कोविड-19 महामारी के मद्देनजर बच्चों की सुरक्षा यकीनी बनाने के निर्देश भी दिए हैं। सभी स्कूल प्रबंधकों को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी की हिदायतों की कठोरता से पालना करने के लिए कहा गया है। स्कूलों को कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे के मद्देनजर सभी गाइडलाइन्स और प्रोटोकाल का पूरी तरह पालन करना होगा।