Bharat Vritant

जम्मू-कश्मीर की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता मीर मोहम्मद फैजान ने राज्यसभा में मोदी सरकार की तारीफ की है। फैजान ने कहा कि जहां अच्छा काम हुआ है उसकी तारीफ होनी चाहिए लेकिन जब हमपर बेवजह उंगली उठती है। हमें देशद्रोही कहा जाता है, तो दुख होता है।

पीडीपी सांसद मीर मोहम्मद फैयाज ने कहा, ‘जो हुआ है वो कहना चाहिए। मैंने देखा है। जब मैं कमिटी का चेयरमैन था, मुझे साल में 5 लाख रुपये मिलता था। आज जो लोग हैं वो कहते हैं कि हमें 5 करोड़ रुपये मिला है। जो हुआ है वह कहना चाहिए। इसी तरह से, गैस का था। हमारे यहां महिलाएं जो जंगलों स लकड़ियां लेकर आती थीं, आज उनके घरों में गैस सिलिंडर है।
जो हुआ है वह कहना चाहिए।”

पीडीपी नेता ने कहा कि हमारे पीयूष गोयल जी हैं, अरुण जेटली जी थे, नड्डा साहब हैं, जितेंद्र जी हैं, हम जब भी इनके पास गए तो हमारी मांगें पूरी की गईं। अगर कुछ दिक्कत हुई तो हमारे राज्य में जो हमारे लोग बैठे हैं, जो ब्यूरोक्रेट हैं, उनकी वजह से समस्याएं हुईं। हमें यहां से कभी कुछ परेशानी नहीं हुई है।

बता दें कि फैयाज वही सांसद हैं जिन्होंने अनुच्छेद 370 और विशेष राज्य का दर्जा खत्म होने के बाद राज्यसभा में जमकर विरोध दर्ज करवाया था। उन्होंने अपना कुर्ता भी फाड़ लिया था। वहीं राज्यसभा ने बुधवार को अपने पूर्व सदस्य महेंद्र बहादुर सिंह को श्रद्धांजलि दी। राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने सुबह उच्च सदन की बैठक शुरू होने पर महेंद्र बहादुर सिंह के निधन का जिक्र किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *