आज देश में पहली बार बिना ड्राइवर के मेट्रो चलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इस ट्रैन का उद्घाटन करेंगे। डीएमआरसी ने अपने बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 दिसंबर को जनकपुरी पश्चिम से बोटेनिकल गार्डन तक चलने वाली 37 किमी लंबी मजेंटा लाइन देश की पहली ऑटोमेटेड ड्राइवरलेस ट्रेन सर्विस का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर 21 तक चलने वाली 23 किमी की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की यात्रा के लिए पूरी तरह से परिचालित राष्ट्रीय सामान्य गतिशीलता कार्ड भी जारी करेंगे।
कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी ने यह सुनिश्चित किया है कि बिना ड्राइवर के ट्रेन चलाने के लिए सभी मानकों को पूरा किया गया है या नहीं। सभी पैमानों पर संतुष्ट होने के बाद यूटीओ लॉन्च करने की इजाजत दी है। इस ट्रेन में इंडियन रेल चेक सिस्टम लगाया गया है जो कि हाई रेज्यूलूशन कैमरा पर आधारित है। सूत्रों का कहना है कि रेलवे ट्रैक में होने वाली दिक्कतों को यह कैमरा पहचान लेता है और कंट्रोल रूम को जानकारी दे देता है। अभी इसे कमांड सेंटर से कंट्रोल किया जाएगा। कह सकते हैं कि पूरी तरह से ड्राइवर लेस होने में अभी थोड़ा और समय लग जाएगा।
दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन पर चालकरहित ट्रेन सेवा शुरू होने के बाद पिंक लाइन पर 2021 के मध्य में चालक रहित ट्रेन सेवा शुरू होने की उम्मीद है। एनसीएमसी को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर पूरी तरह से संचालित किया जाएगा।