BHARAT VRITANT

पीएम मोदी ने कहा कि मां गंगा का उद्गम स्थल उत्तराखंड इस समय आपदा का सामना कर रहा है। ग्लेशियर टूटने से वहां नदी का जलस्तर बढ़ गया है। मैं उत्तारखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्र सरकार के गृह मंत्री से लगातार संपर्क में हूं। राहत व बचाव का कार्य चल रहा है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। मेडिकल सुविधाओं में कमी न हो, इस पर जोर दिया जा रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल के साथ पूरा देश उत्तराखंड के साथ है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि फ्लाईओवर के अलावा गैस और ईंधन से जुड़े तीन बड़े प्रोजेक्ट से भी यहां के उद्योगों को यहां के नागरिकों को बहुत लाभ होने वाला है। डोभी दुर्गापुर नेचुरल गैस पाइपलाइन अब बनकर तैयार है। पश्चिम बंगाल में रेलवे पर पिछले साल की तुलना में 25 फीसद से ज्यादा खर्च किया जाएगा। इस साल के बज़ट में चाय बागानों से जुड़े लाखों साथियों पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। इनके लिए 1000 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है।

पीएम मोदी के सभा स्थल पर बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष, प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, उपाध्यक्ष मुकुल राय, नेता सुवेंदु अधिकारी, राजीब बनर्जी समेत कई नेता मौजूद हैं। इससे पहले पीएम मोदी कोलकाता पहुंचे। भाजपा नेता सव्यसाची दत्ता, सांसद सौमित्र खां ने दमदम एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत किया। इसके बाद हेलीकॉप्टर से पीएम मोदी हल्दिया के लिए हुए रवाना। पीएम मोदी के हल्दिया पहुंचने से पहले नंदकुमार में उनके फ्लेक्स और पोस्टर को फाड़ दिया गया। वहीं, पीएम मोदी के समारोह में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ व सीएम ममता बनर्जी को भी आमंत्रित किया गया है, लेकिन राज्य सरकार के सूत्रों की मानें तो बंगाल की सीएम व टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी समारोह में हिस्सा नहीं लेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *