BHARAT VRITANT

एक फरवरी को पेश होने वाले बजट से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई। इसमें बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के द्वारा किसानों को दिया गया ऑफर अभी भी है। उन्‍होंने कहा कि किसानों से सरकार बातचीत के लिए हमेशा तैयार है। सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है और इस चर्चा में सभी विषयों को शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही सदन में सभी पार्टियों को बोलने का मौका मिलेगा।

पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद, टीएमसी के सुदीप बंद्योपाध्याय, शिवसेना सांसद विनायक राउत, और एसएडी के बलविंदर सिंह भांडेर ने किसान आंदोलन पर लंबी बात की। वहीं जेडीयू सांसद आरसीपी सिंह ने कानूनों का समर्थन किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार अभी भी अपने प्रस्ताव के साथ खड़ी है और कृपया इसे अपने समर्थकों को बताएं। बातचीत के जरिए मुद्दे को हल किया जाना चाहिए। हम सभी को राष्ट्र के बारे में सोचना होगा। उन्‍होंने कहा, ‘मैं नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा किसानों को बताई गई बातों को दोहराना चाहता हूं। हम आम सहमति तक नहीं पहुंचे हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *